MS Dhoni feeding a child on Annaprashana, Video goes viral MS Dhoni video of feeding a baby girl the occasion of Annaprashana is going viral on Twitter Annaprashana is a Hindu ritual where the baby is fed solid food for the first time The person feeding the food is usually the maternal uncle as per the ritual In the video Dhoni was asked about the taste of food to which he replied ab ye hi batayegi kaisa laga.
क्रिकेट से ब्रेक ले चुके पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल भले ही मैदान से दूर हैं लेकिन वह खबरों में बने रहते हैं...महेंद्र सिंह धोनी का एक बच्ची के 'अन्नप्राशन' संस्कार पर उसे खाना खिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है..आपको बता दे वीडियो में धोनी की गोद में एक छोटी बच्ची है जिसे वो प्यार से खाना खिलाते दिख रहे हैं..धोनी अन्नप्राशन कराते हुए बच्ची को चम्मच से खाना खिला रहे हैं..बता दें अन्नप्राशन हिंदु रस्म है जिसमें बच्चे को पहली बार कोई अन्न खिलाया जाता है..धोनी से इस वीडियो में एक शख्स खाने के स्वाद के बारे में पूछता है जिसके जवाब में धोनी बच्ची को खिलाते हुए कहते हैं..अब यह बताएगी कैसा है
#MSDhoni #MSDhoniAnnaprashana #VideoViral